जुलूस निकालकर अधिवक्ताओं ने लगाया सांकेतिक जाम
गाज़ियाबाद जनपद न्यायलय में अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट और पुलिस के लाठभ्चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन किया। अध
गाज़ियाबाद जनपद न्यायलय में अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट और पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने टनकपुर हाईवे पर जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की। शहर के नकटादाना चौराहे पर सांकेतिक रूप से जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। जिले की तीनों बार के अधिवक्ता गुरूवार सुबह साढ़े दस बजे जजी परिसर में एकत्र हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कचहरी तिराहा,सिविल लाइन पुलिस चौकी होते हुए नकटादाना चौराहे पर पहुंचे। यहां चौराहे पर कुछ देर के लिए सांकेतिक जाम लगाकर नारेबाजी की गई। कुछ अधिवक्ताओं ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन भी किया। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। नकटादाना चौराहे से वापस होकर अधिवक्ता इसी मार्ग से कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट परिसर में भ्रमण करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और ज़िला जज ग़ाज़ीबाद के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी को सौपा। जिसमे तीनो बारो के पदाधिकारी और अधिवक्ताओं ने मांगे पूरी नहीं होने तक विरोध प्रदर्श जारी रखने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार नगाइच, सचिव मोहन गिरि, संयुक्त बार एसोसिएशन के सचिव आनंद मिश्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह,धीरेंद्र मिश्रा, सेन्ट्रल बार के उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष स्नेह लता तिवारी, बाबूराम शर्मा, संतराम राठौर,विवेक अवस्थी, शिव शर्मा, जी.एल. वर्मा, राजीव अवस्थी, किशन लाल, तारिक अली बेग, अंशुल गौरव सिंह, अजय सक्सेना, कामरान बेग, जी.एस. मोहन यादव, प्रेम प्रकाश गंगवार, मो. अनवार अहमद खां, अमित पाठक, ताजुद्दीन शेख, शिव शर्मा, मुन्ना लाल वर्मा, सुरेश सक्सेना दिक्कू, देव कुमार गुप्ता, सज्जाद अली, मनोज तोमर, अवधेश शर्मा, सुधीर मिश्रा, करण वर्मा, संजय तोमर, शरद जायसवाल, सुशील यादव, राम स्नेही गौतम, साबिर अंसारी, राहुल अवस्थी, यशपाल सिंह, विद्याराम वर्मा जी, अशोक शर्मा, राजेश शर्मा, सत्य प्रकाश पाण्डेय, राजेश तिवारी, प्रदीप कश्यप, आसिया, फात्मा, ज़िया उल इस्लाम, फ़ैज़ान अली ख़ान, हैदर जाफरी, निर्वहन सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।