Launch of Communicable Disease Control and Dastak Campaign by Minister Sanjay Singh Gangwar संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsLaunch of Communicable Disease Control and Dastak Campaign by Minister Sanjay Singh Gangwar

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

Pilibhit News - एक से तीन अप्रैल 2025 के बीच संचार रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का शुभारंभ गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया। उन्होंने सफाई के महत्व और गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 2 April 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

एक से तीन अप्रैल के बीच संचारी रोग नियंत्रण व दस से 30 अप्रैल 2025 तक दस्तक अभियान का शुभारम्भ गन्ना राजयमंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया। राज्यमंत्री ने साफ सफाई के महत्व को बताया। साथ ही गरमी के सीजन में स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन करने को प्रेरित किया। जनपद की प्रत्येक चिकित्सा इकाईयों यथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर भी अभियान का शुभारम्भ अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, द्वारा किया गया। इसी क्रम में जनपद मे स्थित समस्त आयुष्मान आरोग्य मंन्दिरों पर तैनात सीएचओ द्वारा स्कूली बच्चों को सम्मिलित करते हुए ग्रामों में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अभियान के अन्तर्गत निम्न सहयोगी विभागों द्वारा निर्धारित कार्ययोजना अनुसार कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी-पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामों मे नालियों की सफाई, जल भराव समाप्त करने, उथले हैण्ड पम्पों का चिन्हिकरण, इण्डिया मार्का-2 हैण्ड पम्पों की मरम्मत, झाडियों की कटाई, हीट-वेव से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थलों पर शुद्व व शीतल पेयजल तथा शेड़ की व्यवस्था इत्यादि का कार्य किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालय में नोडल अध्यापक नामित कर प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोगों एवं उनसे बचाव हेतु जानकारी दी जाएगी साथ ही संचारी रोगों के प्रति बच्चों में जागरूकता का प्रसार हो इस हेतु पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विबाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा ग्रामों में ग्रामवासियों की गोष्ठियॉ आयोजित कर चूहा एवं छछूदर आदि के नियंत्रण हेतु उनका संवेदीकरण किया जाएगा। कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण कर अति कुपोषित बच्चों केा एनआरसी को संदर्भित किया जाएगा। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों द्वारा अपने अधीन आने वाले नगरीय क्षेत्रों में नियमित रूप से नालियों की सफाई एवं कूडा निस्तारण के साथ-साथ रोस्टर बनाकर सभी वार्डों/मोहल्लों में लार्वानाशक स्प्रे एवं फॉगिंग की गतिविधियॉ, हीट-वेव से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थलों पर शुद्व व शीतल पेयजल तथा शेड़ की व्यवस्था इत्यादि का कार्य किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।