ब्लड सेपरेशन यूनिट का गन्ना राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ
Pilibhit News - गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने पीलीभीत में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के राजकीय रक्त केंद्र में रक्त अवयव पृथक्करण यूनिट का शुभारंभ किया। इससे मरीजों को प्लाज्मा और प्लेटलेट्स का इलाज...
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध चिकित्सालय के राजकीय रक्त केंद्र में रक्त अवयव पृथक्करण यूनिट (ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन) का गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने शुभारंभ किया। अब यहां से मरीजों को प्लाजा के साथ ही अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। शुभारंभ के दौरान राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि चिकित्सालय ने बहुत ही कम समय में अपनी उपस्थिति जनता के बीच दर्ज करायी है। उन्होंने यह भी बताया कि डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जा रहा है। उसी प्रयास में पीलीभीत में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय ने अपनी चिकित्सा सेवाओं द्वारा जनता के बीच प्रसिद्ध हो गया। कुछ समय पहले तक डेंगू जैसी प्राणघातक बीमारियों से जनता परेशान थी, और जिसके इलाज के लिए लखनऊ, दिल्ली का रूख करना पडता था। अब प्लेट-लेट्स, प्लाज्मा सेपरेशन के द्वारा पीलीभीत में ही इलाज किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व उपलब्धियों दर्ज कराई। जैसे कि मरीजो की देखभाल की गुणवत्ता, आपातकालीन सेवाओं में सुधार, डाक्टर्स एवं कर्मचारियों के कार्यशैली में सुधार है। प्रधानाचार्या डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि हमारे पास कुशल कर्मचारी हैं, जिनका समय-समय पर प्रशिक्षण होता रहता हैं। हमारी नजर चिकित्सा सेवा की गुणवत्ता एवं चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर हमेशा रहती है। हमने समय-समय पर एवं ज्यादा-से-ज्यादा जरूरत के अनुसार आधुनिक उपकरण मंगवाए है। ई-हॉस्पिटल एवं ई-ऑफिस की सुविधाएं भी शीघ्र ही शुरू की जा रही हैं। इसी वर्ष एमबीबीएस का शैक्षणिक कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। इस दौरान विभागाध्यक्ष पैथालॉजी डॉ.विभूति गोयल ने बताया कि रक्त घटक पृथक करण यूनिट की स्थापना एवं सुचारू ढंग से संचालन से विभिन्न घटकों अलग करने एवं उन्हे प्रभावी ढंग से उपयोग करने से जनता को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ होगा। क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा एवं रोगियों को बेहतर उपचार प्रदान किया जा सकेगा। उद्धघाटन कार्यक्रम में डॉ. सीएमओ डॉ. आलोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा. रमाकान्त सागर,डा. जगदम्बा शरन, डा. अरूण सिंह, डा अर्चना सिंह, डा अविरल पाण्डेय, लैब टेक्नीशियन दिग्विजय व अन्य रेजीडेन्ट डाक्टर्स एवं कर्मचारीगण आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।