जमीनी बंटवारे में मारपीट,तीन घायल
Pilibhit News - जमीन के बंटवारे को लेकर गांव कैंचू टांडा में विवाद हुआ जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत नाज़ुक है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक कोई...

जमीन के आपसी बंटवारे को लेकर चले लाठी-डंडे में चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाज़ुक होने पर उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को थाना क्षेत्र के गांव कैंचू टांडा में ज़मीनी बंटवारे को लेकर आपस में विवाद हो गया। गांव के निवासी अब्दुल खालिक, मो. शाहिद पुत्र अब्दुल मालिक व शहवाज, मो. अज़ीम पुत्र मो. सद्दीक के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों के शहवाज, मो. अज़ीम, अब्दुल खालिक, मो. शाहिद घायल हो गए। जिसमे शहवाज, मो. अज़ीम, मो. शाहिद की हालत नाज़ुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।