पुरातन छात्र सम्मेलन में उमड़ेंगे पांच सौ छात्र-छात्राएं
Pilibhit News - ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में 12-13 अप्रैल को दो दिवसीय पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में 500 पुरातन छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। 75 वर्ष से अधिक के पुरातन छात्रों को...

ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में दो दिवसीय पुरातन छात्र सम्मेलन 12-13 अप्रैल को होगा, जिसमें पांच सौ पुरातन छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 75 वर्ष से अधिक के पुरातन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। पुरातन सम्मेलन की जिम्मेदारियों को सौंप दिया गया। प्रेसवार्ता में पुरातन छात्र सम्मेलन के संयोजक/प्राचार्य डॉ.एसएस वेदार ने बताया कि ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। वर्ष 1939 में आयुर्वेदिक महाविद्यालय के रूप में विकसित हुआ। 1959 में डीएम को प्रशासक बनाया गया। वर्ष 1974 में प्रांतीयकरण कर राज्य सरकार के अधीन हो गया। देश का सबसे पुराना पीलीभीत का आयुर्वेदिक कालेज है, जिसकी स्थापना वर्ष 1899 में की गई थी। वर्तमान समय में बीएएमएस की 63 सीटें और एमडी द्रव्यगुण में आठ सीटें है। पुरातन छात्र सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ.अनिल सक्सेना ने बताया कि देश का सबसे पुराना आयुर्वेदिक कालेज होने का गौरव पीलीभीत को मिला है। 125 वर्ष पुराना कोई आयुर्वेदिक कालेज नहीं है। उन्होंने कहा कि कालेज की 125वीं जयंती मना रहे हैं, जिसमें पुरातन छात्र को बुलाया गया है। देशभर के अलग-अलग भागों से पुरातन छात्र प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि पुरातन छात्र सम्मेलन के अतिथि आयुष राज्यमंत्री डॉ.दया शंकर मिश्र दयालु, केंद्रीय राज्यमँत्री जितिन प्रसाद, गन्ना विकास राज्यमँत्री संजय सिंह गंगवार रहेंगे। 12 अप्रैल को ओकेजन वैकेंट हाल में सुबह 11 बजे पुरातन छात्र सम्मेलन का उद्घाटन होगा। उसके बाद तीन घंटे का कार्यक्रम होगा। परिचय सम्मेलन होग। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 13 अप्रैल को महाविद्यालय के एकेडमिक ब्लाक में कान्फ्रेंस होगी, जिसमें एक-दूसरे के साथ अनुभवों को सांझा किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। सम्मेलन में 500 पुरातन छात्र शामिल होंगे। रीडर डॉ.हरि शंकर मिश्र ने बताया कि अब तक महाविद्यालय से 168 परास्नातक पास हुए हैं, जो देश के शिखरस्त संस्थान में तैनात हैं। इस मौके पर डॉ.अश्वनी सचदेवा, आवास व्यवस्था के संयोजक डॉ.नरेश गंगवार, कोषाध्यक्ष डॉ.अखिलेश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।