मजदूरों की समस्या के समाधान को एफसीआई गोदाम पहुंचे एसडीएम
निर्धारित मजदूरी से कम भुगतान पर मजदूरों ने विरोध किया, जिसके बाद एसडीएम और नायब तहसीलदार ने एफसीआई गोदाम की जांच की। मजदूरों ने विधायक के पुत्र से शिकायत की थी। अधिकारीयों ने मजदूरों को उनका...
निर्धारित मजदूरी से कम रुपये मिलने पर नाराज मजदूरों की शिकायत के बाद एसडीएम और नायब तहसीलदार एफसीआई गोदाम पर जांच करने पहुंचे। समस्या को लेकर एक दिन पहले विरोध प्रदर्शन कर विधायक के पुत्र से शिकायत की गई थी। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव रंपुरा कपूरपुर में राज्य भंडारण निगम के गोदाम में गुरुवार को कम मजदूरी को लेकर मजदूरों ने जमकर हंगामा काटा था। इसके बाद सभी विधायक के पास पहुंचे थे। वहां मौजूद विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान ने पूरे मामले को एसडीएम को बताया था। शुक्रवार को एसडीएम अजीत प्रताप सिंह और नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित ने एफसीआई गोदाम पर पहुंचकर जिम्मेदारों से वार्ता की। मजदूरों का कहना है चावल की एक लाट गोदाम में उतार के लिए साढ़े 3 हजार रुपये निश्चित है लेकिन ठेकेदार इसमें कटौती करता है। अब 19 सौ रुपये देने की बात कही जा रही है। अफसर ने मजदूरों को निर्धारित मजदूरी देने को कहा है। उप जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मजदूरों का हित सुरक्षित रहे इसके लिए एफसीआई गोदाम पर जाकर मजदूर और गोदाम से संबंधित लोगों से बात की। ठेकेदार और मजदूरों के बीच लेनदेन की समस्या का समाधान हो गया है। गोदाम पर विधिवत चावल उतारने का काम चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।