Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतKurmi society must be organized and show strength Shailendra

कुर्मी समाज को संगठित होकर ताकत दिखानी होगी : शैलेंद्र

कुर्मी समाज की बैठक में समाज को एकजुट किए जाने, सामाजिक कार्य किए जाने, समाज में जनजागरण अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया।बीसलपुर के केकेएस उच्चतर माध्यमिक स्कूल में कुर्मी समाज की चिंतन बैठक का...

हिन्दुस्तान टीम पीलीभीतMon, 7 Jan 2019 12:37 AM
share Share

कुर्मी समाज की बैठक में समाज को एकजुट किए जाने, सामाजिक कार्य किए जाने, समाज में जनजागरण अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया।बीसलपुर के केकेएस उच्चतर माध्यमिक स्कूल में कुर्मी समाज की चिंतन बैठक का आयोजन किया गया। इसमें तदर्थ समन्वय समिति का गठन भी किया गया।

इसमें जंगबहादुर पटेल, शिव कुमार पटेल, चिंरजीव, महेश पटेल, रामऔतार गंगवार, छत्रपाल पटेल, गायत्री गंगवार, रातप्रताप गंगवार, डा. अश्विनी गंगवार, वीरेंद्र पटेल व रामबाबू पटेल को शामिल किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए डा. शैलेंद्र गंगवार ने कहा कि आज समाज बिखर चुका है। यही कारण है कि समाज को लेकर राजनैतिक पार्टियां वोट के रूप में इस्तेमाल करती आ रही हैं और समाज आगे बढ़ने के बजाय पीछे जा रहा है।

जब तक समाज संगठित होकर अपनी ताकत का एहसास नहीं कराएगा। तब तक समाज का खोया हुआ वजूद वापस नहीं लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अब समाज एकजुट होकर सामाजिक कार्य करने के साथ राजनीति में बढ़चढ़कर भाग लें। जब तक हम राजनीति में नहीं आएंगे तब समाज का भला होने वाला नहीं है।

बैठक में गजेंद्र पटेल, केपी पटेल, प्रमोद गंगवार, धर्मपाल गंगवार, सालिकराम गंगवार, पंकज गंगवार, बालकराम गंगवार, प्रेम सागर पटेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता शिव कुमार पटेल व संचालन जंगबहादुर पटेल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें