रोडवेज कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल, प्रयागराज से जुड़ा तराई
Pilibhit News - प्रयागराज में महाकुंभ के लिए पहली बार पीलीभीत डिपो से तीन बसों का नियमित संचालन शुरू किया गया है। सोमवार को पहली बस सुबह आठ बजे रवाना हुई, लेकिन पहले दिन कोई सवारी नहीं सवार हुई। बसें पूरनपुर, खुटार,...
पहली बार महाकुंभ के जरिए ही सही जनपद प्रयागराज से जुड़ गया है। यही नहीं महाकुंभ में स्नान करने जाने आने वालों के लिए तीन बसों का शेड्यूल तय करते हुए रोडवेज कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। सोमवार को तीन बसें पीलीभीत डिपो से रवाना की गई हैं। तराई को परिवहन निगम ने सीधे प्रयागराज से जोड़ा है। इसके लिए सोमवार से अलग-अलग समय पर तीन बसों को डिपो से रवाना किया गया है। हालांकि पहले दिन डिपो से एक भी सवारी प्रयागराज के लिए नहीं सवार हुई। आज भी तीन बसों को रवाना किया जाएगा। यह बसें बा रास्ता पूरनपुर होकर लखनऊ होते हुए प्रयागराज जाएंगी।
प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर रेलवे की ओर से पीलीभीत, पूरनपुर होते हुए दो कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन एक दिन पहले किया गया था। इसके बाद अब रोडबेज डिपो ने भी यहां के लोगों की सुविधा के लिए तीन बसों का नियमित संचालन सोमवार से शुरु किया है। सोमवार को पहली बस सुबह आठ बजे, दूसरी 11 बजे और तीसरी बस 12 बजे रवाना की गई है। यह बसें पूरनपुर, खुटार, गोला, लखीमपुर और सीतापुर होते हुए लखनऊ जाएगी। वहां से फाफामऊ होते हुए प्रयागराज सिविल लाइंस पहुंचेंगी। एआरएम पवन कुमार ने बताया कि पहले दिन डिपो से कोई सवारी प्रयागराज की नहीं बैठी। आज भी तीन बसें प्रयागराज जाएगी और वह तीनों वापस आएंगी। प्रयागराज के लिए पीलीभीत से 696 प्रति सवारी तय किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।