Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsKhatima Road on forest department radar may be closed at night

वन विभाग के रडार पर खटीमा रोड,रात में हो सकता है बंद

Pilibhit News - खटीमा रोड पर इस समय बाघिन अपने शावकों के साथ देखी जा रही है। इसके अलावा अन्य कई हिंसक वन्यजीवों का भी आनाजाना बना हुआ है। ऐसे में रात के समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 5 April 2021 03:21 AM
share Share
Follow Us on

पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद

खटीमा रोड पर इस समय बाघिन अपने शावकों के साथ देखी जा रही है। इसके अलावा अन्य कई हिंसक वन्यजीवों का भी आनाजाना बना हुआ है। ऐसे में रात के समय पूर्णागिरी जाने वाले भक्तों को खतरा भी हो सकता है। इसी आशंका को देखते हुए डीडी ने डीएम को प्रस्ताव भेजा है। इसमें कहा गया है कि रात के समय रास्ते पर आवागमन बंद कर दिया जाए। अब डीएम से निर्देश मिलने और सहमति का अधिकारी इंतजार कर रहे हें।

पूर्णागिरी का मेला चल रहा है। रात दिन लोगों का आना जाना खटीमा रोड से रहता है। इसमें वाहनों के साथ ही पैदल यात्री भी काफी संख्या में जत्था बनाकर गुजर रहे हैं। इधर मुस्तफाबाद के आगे इस मार्ग पर बाघ और बाघिन को शावकों के साथ कई बार घूमते देखा गया है। बाघ सड़क को दिन में भी पार करते हें। ऐसे में राहगीरों को भी परेशानी हो सकती हैं। डीडी नवीन खंडेलवाल ने बताया कि वन्यजीवों की आवाजाही को देखते हुए रात में आवागमन बंद करने की तैयारी हैं। रात में सात बजे से सुबह छह बजे तक आवाजाही पर रोक लगाने का प्रस्ताव बनाकर डीएम को भेजा गया है। डीएम की सहमति के बाद ही इसपर कोई निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें