धूमधाम से मनाई गई कान्हा छठी, कढ़ी चावल का किया गया भंडारा
Pilibhit News - भगवान श्रीकृष्ण की छठी मंदिरों में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कढ़ी, चावल का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिरों में कान्हा की जयजयकार की गई। मंदिरों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही।बीसलपुर के बड़ा...
भगवान श्रीकृष्ण की छठी मंदिरों में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कढ़ी, चावल का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिरों में कान्हा की जयजयकार की गई। मंदिरों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही।बीसलपुर के बड़ा स्थल मंदिर, साहूकारा ब्रहम्मद देव स्थान, मठिया नाथ मंदिर सहित कई मंदिरों में गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाई गई।
इस अवसर पर कढ़ी, चावल का भंडारा किया गया। बड़ी संख्या में कृष्ण भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मंदिरों में कान्हा के भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए। वहीं जयजयकार होती रही। माता यशोदा, श्रीकृष्ण, बलराम व राधा की मनमोहक झांकियां सजाई गई। साहूकारा ब्रहम्मद देव स्थान बाजार कटरा में समाजसेवी अनुपम मित्तल, अंकुर मित्तल ने भंडारा आयोजित किया। भंडारे में सुधांशू मित्तल, हिमांशू मित्तल, शैलेंद्र मित्तल, अनुज मित्तल, अर्पित मित्तल, संजीव मित्तल आदि मौजूद रहे। मठिया नाथ मंदिर पर किशोर गुप्ता, विरजू गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मंदिरों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।