एसएसबी और पुलिस ने सीमावर्ती गांव में की पेट्रोलिंग
शुक्रवार को एएसएसबी, पुलिस और आबकारी टीम ने नशा मुक्ति अभियान के तहत गांवों में चौपाल लगाई। लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और सीमा सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। सीमावर्ती क्षेत्रों...
शुक्रवार को एएसएसबी, पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्तरूप से पेट्रोलिंग की। कई गांव में चौपाल लगाकर लोगों को नशे से संबंधित पदार्थों से दूर रहने और सीमा की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। क्लीनगर तहसील क्षेत्र की सीमा पड़ोसी देश नेपाल से सटी है। सीमा की सुरक्षा को लेकर एसएसबी तैनात है। शुक्रवार को एसएसबी, पुलिस और आबकारी टीम द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव नगरिया खुर्दकलां, भू़ड़ा गोरख डिब्बी, गभिया, नौजलिया में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई गई। लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताने के साथ नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी की। साथ ही सीमा के रास्ते से असामाजिक तत्वों के गुरजने पर भी ग्रामीणों को नजर रखने और तत्काल एसएसबी और पुलिस को सूचना देने को कहा। इसके बाद में सीमावर्ती गांव में संयुक्तरूप से पेट्रोलिंग की। चौपाल और पेट्रोलिंग में प्रमुख रूप से आबकारी निरीक्षक दीपक कुमार, आशुतोष कुमार तिवारी, सीएल यादव, ग्राम पंचायत सदस्य चित्तरंजन बरोही सहित एसएसबी और पुलिस की टीम मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।