मजिस्ट्रेटी जांच में सात दिन का बढ़ा बयान देने का समय
Pilibhit News - पूरनपुर में पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के मामले में मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोई भी व्यक्ति 18 से 24 जनवरी के बीच बयान...
पूरनपुर में पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के मामले में मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। इस मामले में अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई बयान नगर मजिस्ट्रेट को दर्ज नहीं कराए गए थे। समय अवधि समाप्त होने के बाद अब पुनः सात दिन का समय दिया गया है। नगर मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर ने बताया कि घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर कोई व्यक्ति बयान देना चाहता है तो वह उनके कार्यालय में आकर 18 जनवरी से 24 जनवरी तक बयान दे सकता है। पूरनपुर में हुई मुठभेड़ में खालिस्तानी आतंकी प्रताप सिंह उर्फ जसनप्रीत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी सहोर खुर्द, थाना कलानोर जनपद गुरदासपुर पंजाब,वीरेन्द्र उर्फ रवि पुत्र पूरनसिंह, निवासी अगवान, थाना कलानोर जनपद गुरदासपुर पंजाब,गुरविन्दर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी बाड़िया मोहल्ला थाना कलानोर जनपद गुरदासपुर पंजाब को ढेर कर दिया गया था। इस मामले में डीएम ने मजिस्ट्रेट की जांच के आदेश दिए थे। पूर्व में 28 दिसंबर से तीन जनवरी तक बयान करवाने का समय दिया गया था लेकिन कोई बयान करवाने नहीं आया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।