Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsJCB Collides with Car on Baisalpur-Bareilly Road Two Health Workers Injured

बीसलपुर बरेली हाइवे पर जेसीबी व कार की जोरदार टक्कर

Pilibhit News - बीसलपुर-बरेली मार्ग पर एक जेसीबी ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार दो स्वास्थ्यकर्मी घायल हुए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में जिला अस्पताल रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 19 Jan 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on

बीसलपुर। बीसलपुर बरेली मार्ग पर जेसीबी ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। कार पर सबार बण्डा के सरकारी अस्पताल के दो स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गये। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। शाहजहांपुर बंडा क्षेत्र के गांव जमुनिया खानपुर निवासी जैनेन्द्र पुत्र सतीश चन्द्र बण्डा सरकारी अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट हैं वह गावं रोजा आदेश नगर बण्डा निवासी सुनील कुमार पुत्र बाबूराम जो कि स्वास्थ्यकर्मी हैं के साथ बरेली शादी समारोह में शामिल होने गये थे। घर वापस आते समय लगभग 12 बजे भड़रिया मोड़ के निकट तेज गति से आ रही जेसीबी ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। कार पर सबार दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मामले की सूचना 108 ऐम्बुलेंस को दी गयी। सूचना पर पहुंची ऐम्बुलेंस ने घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें