Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsInvestigation Begins After Dispute Over MGNREGA Payments in Bilsonda
विवाद के बाद जांच कमेटी ने रोजगार सेवकों को तलब किया
Pilibhit News - बिलसंडा में 24 मार्च को मनरेगा दफ्तर में मानदेय को लेकर विवाद के बाद अब जांच शुरू हो गई है। जांच समिति ने 9 अप्रैल को सभी रोजगार सेवकों और उनके संगठन के अध्यक्ष सचिव को बयान देने के लिए बुलाया है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 8 April 2025 05:42 PM

बिलसंडा। ब्लाक में बीते माह 24 मार्च को मनरेगा दफ्तर में मानदेय को लेकर हुई कहासुनी के बाद उपजे विवाद और आरोपों पर अब जांच पड़ताल शुरू हो गई है। मामले की जांच के लिये गठित जांच कमेटी में शामिल जेई आरईएस, जेई लघु सिचांई व एडीओ ने बाकायदा पत्र जारी कर 9 अप्रैल को कल ब्लाक समस्त रोजगार सेवकों उनके संगठन के अध्यक्ष सचिव को बयानों के लिये तलब किया है। प्रशासनिक मद का भुगतान मानदेय न लगने पर ब्लाक में हंगामे के बीच पुलिस को आना पड़ा। हालांकि रोजगार सेवकों ने घटना के बाद एक शपथपत्र भी अफसरों को सौंपा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।