Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsIntense Heat Returns to Terai with Rising Temperatures and Hot Winds
तपिश ने दिखाया असर, बिजली ने भी किया परेशान
Pilibhit News - तराई में एक बार फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। गर्म हवाओं के झोंके आने लगे हैं और तापमान 35.8 डिग्री तक पहुँच गया है। लोगों को बिजली आपूर्ति में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों का मानना...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 22 April 2025 04:56 AM

तराई में एक बार फिर से गरमी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है। तपिश के बीच गरम हवाओं के झोंके शुरू हो गए है। माना जा रहा है कि तराई में भी एक से दो दिनों में गरम हवाएं चलना शुरू हो जाएंगी। बिजली आपूर्ति में भी परेशानियों की वजह से गर्मी में लेागों को दिक्क्तें होती रहीं। सोमवार को तेज धूप के बीच लोग परेशान रहे। गर्मी में तपिश ने हर किसी का हाल खराब किया। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि अधिकतम तापमान 35.8 और न्यूनतम 23.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। गरम हवाओं का सीजन भी नजदीक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।