Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतInheritance Land will not only be available for housing to continue work

नेक पहल:: आवास ही नही काम जारी रखने के लिए मिलेगी जमीन

सड़क किनारे पन्नी डालकर रह रहे परिवरों को पक्का आवास तो मिल ही गया। अब उन्हें अपना रोजगार जारी रखने के लिए अस्थाई रूप से जमीन भी दी जाएगी ताकि उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 22 Jan 2021 06:49 PM
share Share

पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद

सड़क किनारे पन्नी डालकर रह रहे परिवरों को पक्का आवास तो मिल ही गया। अब उन्हें अपना रोजगार जारी रखने के लिए अस्थाई रूप से जमीन भी दी जाएगी ताकि उनकी दैनिक जीवनचर्या पर कोई असर न पड़े। डीएम पुलकित खरे ने उन्हें जमीन उपलब्ध करा देने की बात कही है जिससे काम धंधे पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

टनकपुर हाइवे किनारे लिटिल एंजिल स्कूल के पास एक दर्जन से अधिक परिवार व तीन अन्य जगह के लोग परिवार समेत पन्नी डालकर रहते थे। डीएम पुलकित खरे ने सर्दी में खुली छत के नीचे जीवन यापन करने वालों के इस दर्द को महसूस किया। इसके बाद तय किया कि इनके लिए कुछ किया जाए। डीएम ने इन्हें आवास दिलाने की योजना तैयार की और एसडीएम से बात कर काशीराम कालोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों को चिन्हित कराया।

अनाधिकृत लोगों से आवास खाली कराए गए। बुधवार को इन परिवारो को काशीराम कालोनी में शिफ्ट कराया गया। नए आवास में शिफ्ट होने के चलते इनके कारोबार पर संकट की बातें आ गई। यह लोग लोहे के यंत्र बनाकर बिक्री करते थे। इसी से आजीविका चल रही थी। पर आंशकाओं को निर्मूल साबित करने के लिए डीएम ने इन्हे एक उपयुक्त स्थान भी दिलाने का दावा किया है।

कुछ लोगों को काशीराम कॉलोनी में आवास मिलने के बाद धमकाया जा रहा है। यह लोग वहां पहुंचे तो वहां काबिज कुछ लोगों ने भाग जाने की बात कही। साथ ही कहा कि आंवटित घर में दाखिल हुए तो खैर नहीं। इस बात से कुछ लोग परेशान भी हुए। इस पर अफसरों से शिकायत करने की रणनीति बनाई गई। ताकि दिक्कत न हो।

इन परिवारों का काम न बंद हो। इसको लेकर इन्हें वहीं आसपास जमीन दी जाएगी। ताकि इनका काम धंधा चलता रहे। किसी को कोई दिक्कत अगर होती है तो काशीराम कॉलोनी में इसका सत्यापन कराया जाएगा।

-पुलकित खरे, डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें