अधिवक्ताओं ने लगाए गगनचुंबी नारे, लहराया तिरंगा
Pilibhit News - अधिवक्ताओं ने लगाए गगनचुंबी नारे, लहराया तिरंगानोट-फोटो के साथ आवश्यक।फोटो : 35 अधिवक्ताओं ने तिरंगा लहरा कर खुशी मनाई।

पीलीभीत, संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना द्वारा गुरुवार को भी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने पर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। अधिवक्ताओं का कहना है कि भारतीय सेना पाकिस्तानी आतंकवाद को नष्ट करने के लिए पूरी तरह से जुटी हुई है। जनपद के सभी अधिवक्ता पूरी तरह भारतीय सेना के साथ हैं। इस अवसर पर जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र,अधिवक्ता विद्याराम वर्मा, तेज सिंह वर्मा, रामकरण दिवाकर, लालमन वर्मा, माखनलाल सैनी ,ठाकुर संजय सिंह, महेंद्र मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा, ठाकुर रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।