क्षतिग्रस्त पिलरों,राष्ट्रीय राजमार्ग और तस्करी रोकने को बनी रणनीति
Pilibhit News - भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच एक समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीमा के क्षतिग्रस्त पिलरों के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण और तस्करी रोकने पर चर्चा हुई। दोनों देशों की पुलिस और सीमा बल...
भारत नेपाल के अधिकारियों के बीच हुई समन्वय बैठक में बार्डर के क्षतिग्रस्त पिलरों के निर्माण, नेपाल में बनाए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण समेत कई बिंदुओं पर बातचीत की गई। तस्करी रोकने के लिए भी संयुक्त रूप से कार्रवाई करने पर सहमति बनी। जिले के माधोटांडा क्षेत्र के मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस में सोमवार पूर्वान्ह 11 बजे से डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अविनाश पाण्डेय ने नेपाल के कंचनपुर के सीडीओ और पुलिस अधीक्षक के साथ बातचीत की। डीएम ने कहा कि नेपाल राष्ट्र की प्रस्तावित हुलाकी राजमार्ग योजना पिछले काफी समय से बंद चल रही है। एसएसबी कमांडेंट ने बताया कि नेपाल व भारत राष्ट्र की संयुक्त सर्वे टीम के गठन होने के पश्चात नो मैंस लैंड क्लीयर होने के बाद ही राजमार्ग का निर्माण कराया जाएगा। बार्डर पिलरों के क्षतिग्रस्त होने या पूरी तरह से गायब हो जाने पर सर्वे ऑफ इंडिया और सर्वे ऑफ नेपाल द्वारा संयुक्त सर्वे कर लेने के पश्चात निर्माण करने पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सहमति बनी। भारत तथा नेपाल के किसानों द्वारा नो मेंस लैंड पर अतिक्रमण कर लिए जाने को लेकर एसएसबी और नेपाल की एपीएफ द्वारा संयुक्त रुप से नो मैंस लैंड क्लीयर होने तक यथास्थिति बनाए रखने पर सहमति बनी। बार्डर पर होने वाली तस्करी रोकने के लिए दोनों देशों की पुलिस और बार्डर फोर्स को सामंजस्य बनाकर ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया। भारत-नेपाल सीमा के प्रभावी प्रबंधन, वृक्षों के अवैध कटान, अवैध खनन व वन्य जीव तथा पर्यावरण, वाहन चोरी एवं नेपाल में पलायन रोकने के लिए सुरक्षा रणनीति बपाने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान नेपाल राष्ट्र के जनपद कंचनपुर के सीडीओ नरायन प्रसाद सपकोटा, पुलिस अधीक्षक कंचनपुर चक्रराज जोशी, पुलिस अधीक्षक एपीएफ खगेन्द्र बहादुर चन्द्र, असिस्टेंट सीडीओ परशुराम पोखरेल, भारत की ओर से जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय,एसएसबी कमांडेंट शेर सिंह चौधरी,प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व मनीष सिंह,एडीएम रितु पुनिया,एएसपी विक्रम दहिया समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।