सर्दी बढ़ते ही अस्पताल में बढ़े मोतियाबिंद आपरेशन के मरीज
Pilibhit News - पीलीभीत के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ठंड के मौसम में आंखों के आपरेशन कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यहां रोजाना चार से पांच आपरेशन हो रहे हैं। शासन ने एक साल में 5000 आपरेशन करने का लक्ष्य रखा...
पीलीभीत। ठंड में जिस तरह से तेजी आ रही उसी तरह से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आंख का आपरेशन कराने वाले मरीज भी बढ़ रहे है। अस्पताल के नेत्र विभाग में अन्य विभागों से अधिक भीड़ देखी जा रही है। यहां पर इस समय चार से पांच मरीजों का रोजाना आपरेशन भी हो रहा है। शासन ने भी एक साल का पांच हजार का लक्ष्य दिया है। आंख के मोतियाबिंद का आपरेशन कराने के लिए सबसे अच्छा समय दिसंबर और जनवरी में माना गया है। कारण है कि ठंड के मौसम में पसीना की समस्या नहीं रहती है। इस मौसम में आपरेशन कराने के लिए ही इस समय अस्पताल में मरीजों की खासी भीड़ बढ़ रही है। नेत्र विभाग में अन्य विभागों से अधिक मरीज देखे जा रहे हैं। मरीजों की जांच पड़ताल के बाद उनका आपरेशन किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार रोजाना चार से पांच आपरेशन हो रहे है। एक माह में करीब 150 आपरेशन हो जाते है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमाकांत सागर ने बताया कि आपरेशन कराने के लिए काफी लोग आ रहे हैं। अस्पताल में संसाधन के साथ ही दवाएं भी मौजूद हैं। शासन की ओर से पांच हजार का लक्ष्य दिया गया हैद्ध
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।