Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतInauguration of Aastha Disability Empowerment Washing Powder at Ashadeep Center

दिव्यांग को नि:शुल्क न्यूट्रीशन किट वितरण किया गया

आशादीप सेंटर पर आस्था दिव्यांग सशक्तिकरण वाशिंग पाऊडर का उद्घाटन हुआ। सुचेतना समाज सेवा संस्था के फ़ादर डेरिक पिंटो और सिस्टर रीना ने कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को न्यूट्रीशन किट और यूडीआईडी कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 13 Nov 2024 12:40 AM
share Share

आशादीप सेंटर पर आस्था दिव्यांग सशक्तिकरण वाशिंग पाऊडर उद्घाटन में सुचेतना समाज़ सेवा संस्था काठगोदाम की शाखा आशादीप अमरिया में सुचेतना निर्देशक फ़ादर डेरिक पिंटो और सेंट मैरी स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर रीना ने आस्था दिव्याग सशक्तिकरण वाशिंग पाऊडर का उदघाटन किया। कार्यक्रम में दिव्यांग को निशुल्क न्यूट्रीशन किट वितरण किया गया। बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनवाकर वितरण किए गए। संस्था के सहयोग से दिव्यांग बच्चों के एडमिशन काठगोदाम और बरेली कराए गए, जिससे पढ़ाई लिखाई करके कामयाब हो सके। इस मौके पर संयोजिका सिस्टर लवीना, वॉलिंटियर छेदालाल, बाबू, अंजलि सहित 27 दिव्यांग बच्चे और उनके साथ अभिभावक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें