दिव्यांग को नि:शुल्क न्यूट्रीशन किट वितरण किया गया
आशादीप सेंटर पर आस्था दिव्यांग सशक्तिकरण वाशिंग पाऊडर का उद्घाटन हुआ। सुचेतना समाज सेवा संस्था के फ़ादर डेरिक पिंटो और सिस्टर रीना ने कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को न्यूट्रीशन किट और यूडीआईडी कार्ड...
आशादीप सेंटर पर आस्था दिव्यांग सशक्तिकरण वाशिंग पाऊडर उद्घाटन में सुचेतना समाज़ सेवा संस्था काठगोदाम की शाखा आशादीप अमरिया में सुचेतना निर्देशक फ़ादर डेरिक पिंटो और सेंट मैरी स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर रीना ने आस्था दिव्याग सशक्तिकरण वाशिंग पाऊडर का उदघाटन किया। कार्यक्रम में दिव्यांग को निशुल्क न्यूट्रीशन किट वितरण किया गया। बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनवाकर वितरण किए गए। संस्था के सहयोग से दिव्यांग बच्चों के एडमिशन काठगोदाम और बरेली कराए गए, जिससे पढ़ाई लिखाई करके कामयाब हो सके। इस मौके पर संयोजिका सिस्टर लवीना, वॉलिंटियर छेदालाल, बाबू, अंजलि सहित 27 दिव्यांग बच्चे और उनके साथ अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।