Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsIllegal Tree Felling Forest Department Seizes Wood on Assam Highway

बगैर परमीशन काटकर ले जाई जा रही लकड़ी पकड़ी

Pilibhit News - आसाम हाईवे पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर ट्राली कब्जे में ली बगैर परमीशन काटकर ले जाई जा रही लकड़ी पकड़ीबगैर परमीशन काटकर ले जाई जा रही लकड़ी पकड़ीब

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 22 Feb 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
बगैर परमीशन काटकर ले जाई जा रही लकड़ी पकड़ी

बगैर परमीशन के पेड़ों का कटान कर ठिकाने लगाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली से ले जाई जा रही लकड़ी को वन विभाग की टीम ने आसाम हाइवे पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। ट्रैक्टर-ट्राली को रेंज कार्यालय लाया गया। वन विभाग की तरफ से लकड़ी ठेकेदार व पेड़ स्वामी पर केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई से लकड़कट्टों में खलबली मच गई है। पूरनपुर सामाजिक वानिकी क्षेत्र में पेड़ों के अवैध कटान पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लकडकट्टे बगैर अनुमति के हरे भरे पेड़ों का कटान करने में लगे हैं। गांव पड़रिया में पेड़ों का कटान कर लकड़ी को ठिकाने लगाने के लिए ले जाया जा रहा था। बताते हैं कि सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार, फारेस्ट गार्ड हर्षित मिश्रा, निपेंन्द्र कुमार के साथ आसाम हाईवे पर गस्त कर रहे थे। उन्होंने लकड़ी भरी ट्राली देखी और घेराबंदी की। यह ट्राली कढेरचौरा की ओर से आ रही थी। टीम द्वारा घेराबंदी होने पर चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर मौके से फरार हो गया। टीम को लकड़ी संबंधित कोई अभिलेख नहीं मिले। अवैध लकड़ी से भरी ट्राली को रेंज कार्यालय लाया गया। वन विभाग की ओर से शेरपुरकलां के लकड़ी ठेकेदार बुंदन, पड़रिया के पेड़ स्वामी गुरप्रीत सिंह पिर ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधिनियम व अवैध अभिवहन की धाराओं में केस दर्ज किया गया। सामाजिक वानिकी के प्रभारी रेंजर रोहित जोशी ने बताया कि बगैर परमीशन के पेड़ काटे गए। लकड़ी ठेकेदार व पेड़ स्वामी पर कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें