तहसील क्षेत्र में जमकर हो रहा है खनन
बीसलपुर में रेत और मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है, जिससे स्थानीय लोग चोटिल हो रहे हैं। खनन माफिया बेखौफ होकर ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी भरकर तेजी से दौड़ रहे हैं। एडीएम...
बीसलपुर में काफी समय से रेत व मिट्टी का खनन किया जा रहा है। ऐसा नहीं कि प्रशासन की नजर इन खनन माफियाओं की तरफ न जा रही हो। प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर रात दिन ट्रैक्टर ट्राली, बैलगाड़ी, बुग्गी से लगातार दिन दहाड़े खनन किया जा रहा है लेकिन प्रशासन इनसे अनजान दिखायी दे रहा है। यह खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भरकर तेजी से दौड़ाते हैं जिससे मार्गों पर मिट्टी गिर रही है और थोड़ी से बारिस होने पर इन मार्गों से निकलने वाले बाइक सवार मिट्टी में फिसल कर घायल भी हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन खनन माफियाओं की ओर कोई ध्यान देता नजर नहीं आ रहा है। जिससे खनन माफिया बेखौफ होकर खनन करने में जुटे हुए हैं। एडीएम अजीत परेश ने बताया कि औचक छापामारी कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।