बराही रेंज में झोपड़ी डालकर किया कब्जा, हटवाने गए वनरक्षक को दौड़ाया
बराही रेंज में झोपड़ी डालकर किया कब्जा, हटवाने गए वनरक्षक को दौड़ायाबराही रेंज में झोपड़ी डालकर किया कब्जा, हटवाने गए वनरक्षक को दौड़ायाबराही रेंज में
पूरनपुर/माधोटांडा, हिटी पीटीआर के प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ लोगों ने पालतू मवेशियों के लिए झोपड़ी डाल दी। सूचना पर पहुंचे वनरक्षक से गाली गलौज की। विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दौड़ा दिया। मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में घुसने पर पाबंदी लगी हुई है। तार फेंसिंग न होने से वन्यजीव बाहर और शिकारी अंदर घूम रहे हैं। कलीनगर तहसील के बराही रेंज के अंतर्गत आने वाले सिमरा वन क्षेत्र में पालतू मवेशी गौढ़ी के लिए झोपड़ी डालकर गांव के रहने वाले मनोज यादव पुत्र रामौतार, आरिफ पुत्र रियासत, नियामत पुत्र रहमान, विकास यादव पुत्र रामौतार व राजेंद्र यादव पुत्र लाल ने कब्जा कर लिया। सूचना मिलने के बाद वनरक्षक अनिल कुमार ने पहुंचकर झोपड़िया हटाकर वन क्षेत्र से बाहर जाने को कहा। तभी आरोपी गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद लालकारते हुए जान से मारने के लिए दौड़ पड़े। सरकारी काम में बाधा भी डाली। इस पर वनरक्षक ने दौड़कर अपनी जान बचाई। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी मृदुल कांत शुक्ला ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरही के रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। यदि वनरक्षक के साथ कोई घटना हुई है तो उसकी जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।