सरकारी जमीन पर खड़े पेड़ कटवाए,रिपोर्ट दर्ज
Pilibhit News - तहसील अमरिया के लेखपाल तेजबहादुर ने थाना न्यूरिया में तहरीर दी है कि ग्राम फुलैईया में सरकारी जमीन से अवैध रूप से 41 पेड़ काटे गए। आरोपियों ने पेड़ों को काटकर बिक्री की, जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान...

तहसील अमरिया में तैनात लेखपाल तेजबहादुर ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम फुलैईया में गाटा संख्या 22 रकबा 6.414 हेक्टेयर नदी के नाम अंकित खतौनी है। उक्त गाटे मे से 30 मार्च 2025 को गुटैल के 32 पेड़, सेमल 2 पेड़, गुलर के 7 पेड़ सर्वजीत सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम खलीनवादा व सुरेन्द्र कौर पुत्री जग सिंह निवासी फुलैईया हाल निवासी ग्रीन सिटी मझोला ने अवैध रुप से सरकारी जमीन से कटवा दिए। उक्त पेड़ों को काटकर बिक्री कर दी गई। जिसमे ठेकेदार बब्बू निवासी ग्राम ऐठपुर तहसील अमरिया तथा चेतन्य कुमार पुत्र मंगली प्रसाद निवासी भूडा कैमौर का भी सहयो गरहा। आरोपियों ने सरकारी पेड़ों को कटवाकर सरकारी संपति को क्षति पहुंचाई है। न्यूरिया पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।