Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsIllegal Classes Operate in Private Schools of Pooranpur Education Officials Under Scrutiny

स्कूलों में अवैध कक्षाओं का संचालन बंद कराने में शिक्षा विभाग निष्क्रिय

Pilibhit News - पूरनपुर के बीआरसी क्षेत्र में मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में अवैध रूप से इंटरमीडिएट कक्षाएं चलाई जा रही हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं। 311 निजी स्कूलों में से अधिकांश गैर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 26 Dec 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

पूरनपुर। बीआरसी क्षेत्र के अधिकांश बेसिक की मान्यता वाले निजी स्कूलों में इंटरमीडिएट तक की कक्षाओं का संचालन हो रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर सबाल उठ रहे हैं। पूरनपुर बीआरसी क्षेत्र में बेसिक से कक्षा एक से पांच व आठ तक के 311 निजी स्कूल संचालित हैं। इनमें मदरसा भी शामिल हैं। क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में अवैध कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। जबकि शासन से गैर मान्यता की श्रेणी वाले स्कूलों पर कार्रवाई और संचालन बंद कराने के सख्त निर्देश हैं। गैर मान्यता के स्कूलों का संचालन न होने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। बताते हैं कि स्कूलों में बेसिक से मान्यता तो कक्षा पांच या आठ तक की है लेकिन कक्षाएं इंटर तक की संचालित हो रही है। घुंघचाई क्षेत्र के डूडा, मटेहना कालोनी, सिमरिया ताल्लुक अजीतपुर बिल्हा, जितौरियां टांडा, बिलंदपुर अशोक, सिकरहना, कलीनगर क्षेत्र के गांव पिपरिया संतोष, जमुनिया, के अलावा माधोटांडा, सेहरामऊ उत्तरी, ट्रांस शारदा क्षेत्र में संचालित अधिकांश बेसिक के स्कूलों में अवैध कक्षाओं का संचालन हो रहा है। आरोप है कि जिम्मेदार जानते हुए भी अनजान हैं। बीईओ विजय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध कक्षाओं के संचालन वाले निजी स्कूलों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द छापेमारी भी की जाएगी। अवैध कक्षाओं का संचालन मिलने पर स्कूल बंद कराने के साथ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें