किसानों को नाबार्ड की कई योजनाओं के बारे में दी जानकारी
पूरनपुर में इफको द्वारा किसान सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पीसी त्रिवेदी ने नाबार्ड की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला समूहों को 50% तक अनुदान मिलेगा। अधिकारियों ने किसानों को...
पूरनपुर, संवाददाता। इफको द्वारा बहुउद्देशीय ग्रामीण समिति बी-पैक्स उपकेंद्र पचपेड़ा ब्लॉक पूरनपुर में समिति अध्यक्ष मनप्रीत सिंह की अध्यक्षता में किसान सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड पीसी त्रिवेदी रहे। उन्होंने किसानों को नाबार्ड की अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि नाबार्ड से पचास प्रतिशत तक अनुदान उन योजनाओं में दिया जा सकता है जो कि व्यवसायिक रूप से महिला समूह द्वारा उत्पादित किया जाए। सहकारी समितियों के माध्यम से नाबार्ड भी प्रशिक्षण कराया जाता है।
अपर जिला सहकारी अधिकारी दिवाकर प्रकाश आर्य ने कहा कि समितियों के पास इफको के समस्त उत्पाद पर्याप्त मात्रा में हो। किसान की आवश्यकता से अधिक उर्वरक न दी जाए। इफको उप महा प्रबंधक विपणन पीलीभीत ब्रजवीर सिंह ने किसानो को बताया कि बोआई के आधी मात्रा में उर्वरकों का इस्तेमाल करके भी नैनो डीएपी से बीज़ उपचारित करके व एक छिड़काव पैंतीस दिन, उसके बाद एक और आवश्यकतानुसार छिड़काव करके फोस्फैटिक उर्वरकों की पूर्ति बड़े आराम से कर सकते हैं। उपमहा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक हरीश चन्द्र गुप्ता ने बैंक द्वारा कृषि ऋण के कम ब्याज पर प्राप्त सुविधा और समय पर अदायगी के बारे में बताया। उपाध्यक्ष जसवंत सिंह ने सरकार की योजनाओं के अनुसार बहु उद्देशीय समिति का छोटे स्तर पर गठन कर उपादानों की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में विचार रखे। उन्होंने किसानों से इफको के लाभकारी अन्य उत्पादों के का प्रयोग करने पर जोर दिया। समिति सचिव महेशपाल ने किसानो को सारे उत्पाद केंद्र पर उपलब्ध होने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में करीब 90 किसान शामिल हुए। इस मौके पर सतर्कता जागरुकता हेतु कर्तव्य व सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।