चंदिया हजारा में शारदा नदी पर रीवर बैंक के निर्माण की जगी उम्मीद
शारदा नदी की बाढ़ और कटान से परेशान ग्रामीणों के लिए उम्मीद की किरण जगी है। राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने जल शक्ति मंत्री को पत्र लिखकर राहुलनगर से मजदूर बस्ती तक रिवर बैंक के निर्माण की मांग की है। इससे...
लंबे समय से शारदा नदी की बाढ़ और कटान की समस्या का सामना करते चले आ रहे लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण जगी है। राहुलनगर से मजदूर बस्ती तक रिवर बैंक का निर्माण कराने के लिए राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग इलैक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार एवं पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ने इस संबंध में स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति मंत्री (सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) को पत्र लिखा है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा, राहुल नगर मजदूर बस्ती, खिरकिया बरगदिया, कॉलोनी नंबर छह आदि गांव शारदा नदी के किनारे बसे हैं। इन गांवों के लोग लंबे समय से नदी द्वारा बाढ़ और कटान से होने वाली तबाही का सामना करते चले आ रहे हैं। हर साल बाढ़ और कटान से नुकसान होता है। फसल समेत जमीन नदी की भेंट चढ़ जाती है। पिछले साल चंदिया हजारा के ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन किया जो करीब 102 दिन तक चला। इसके बाद धनाराघाट पेंटून पुल के पास से करीब तीन किमी तक प्रस्तावित ड्रेजिंग द्वारा चैनलाइजेशन कार्य बाढ़ खंड स्थापना कानपुर द्वारा कार्य कराया गया। इसके अलावा नदी किनारे बाढ़ खंड पीलीभीत द्वारा भी करीब 15 सौ मीटर तक जिओ बैग लगाकर डोला बनाया गया। बावजूद इसके नदी किनारे गांव में बाढ़ की समस्या इस साल भी बनी। चंदिया हजारा के प्रधान वासुदेव कुंडू ने बाढ़ और कटान का हवाला देते हुए राज्यमंत्री एवं पीलीभीत सांसद को पत्र देकर रिवर बैंक का निर्माण कराने की मांग की। प्रधान ने बताया कि राज्यमंत्री एवं सांसद द्वारा जलशक्ति मंत्री को पत्र लिखा गया है। इसमें चंदिया हजारा में शारदा नदी पर राहुलनगर से मजदूर बस्ती तक रिवर बैंक का निर्माण कराने की बात कही गई है। उम्मीद है कि आने वाले समय में नदी पर रीवर बैंक का निर्माण होगा। इससे क्षेत्र के गांव के लोगों को बाढ़ और कटान की समस्या से निजात मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।