Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHoli Special Train Launched by Railways for Tarai Residents

तराई के लोगों को मिली सौगात,छपरा तक चलेगी होली स्पेशल

Pilibhit News - रेलवे ने होली पर्व के अवसर पर तराई के लोगों के लिए होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन कासगंज से छपरा तक सप्ताह में दो दिन चलेगी। 10 मार्च से शुरू होने वाली इस ट्रेन से यात्रियों को सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 9 March 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
तराई के लोगों को मिली सौगात,छपरा तक चलेगी होली स्पेशल

होली पर्व पर रेलवे ने तराई के लोगों को होली स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन कासगंज से चलकर छपरा तक जाएगी। ट्रेन का संचालन 10 मार्च से शुरू किया जाएगा। 14 मार्च को होली का पर्व है। इसको लेकर ट्रेनों में अभी से यात्रियों की अत्यधिक भीड़ होने लगी है। स्पेशल ट्रेन न होने से यात्रियों को भारी सुविधा का सामना करना पड़ रहा है। भीड़ और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। पीलीभीत -मैलानी रूट पर भी एक होली स्पेशल ट्रेन का संचालन आज से किया जाएगा। इसकी समय सारणी भी जारी कर दी गई है। यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार और बृहस्पतिवार को कासगंज से छपरा तक रवाना होगी। वापसी में छपरा से मंगलवार और शुक्रवार को आएगी। कासगंज से चलकर ट्रेन पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोला, लखीमपुर और सीतापुर होते हुए छपरा तक का सफर तय करेगी। यह ट्रेन चल जाने से जिले के लोगों को काफी सहूलियत मिलने की संभावना है। यह ट्रेन 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक पांच फेर में चलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।