हिन्दुस्तान असर : बारिश में गेहूं भीगने पर तीन केंद्र प्रभारी निलंबित
Pilibhit News - पिछले दिनों जिले में लगातार बारिश होने से भीगा था कई कुतंल गेहूं बारिश से गेहूं भीगने के मामले में डीएम ने लापरवाहों पर बड़ी कार्रवाई की है।...
बारिश से गेहूं भीगने के मामले में डीएम ने लापरवाहों पर बड़ी कार्रवाई की है। हिन्दुस्तान की मुहिम पर डीएम पुलकित खरे ने गेंहू भीगने के मामलों का संज्ञान लेते हुए तीन केंद्र प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर स्पष्टीकरण तलब किया है। कार्रवाई से अन्य केंद्र प्रभारियों में भी हड़कंप है।
गेहूं खरीद शुरू होने से पहले ही डीएम ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी किए थे कि सभी केंद्रों पर तिरपाल व पॉलीथिन की व्यवस्थाएं रखी जाए, ताकि बारिश के समय गेहूं को भीगने से बचाया जा सके। इसके बाद भी जिले में कई जगह बारिश से कई कुतंल गेहूं भीग गया और लाखों का नुकसान हो गया। डीएम ने केंद्रों पर गेहूं भीगने मामला संज्ञान में आने पर सभी एसडीएम को जांच के निर्देश दिए। जांच पूरी होने के बाद सभी एसडीएम ने जांच आख्या सौंपी। इसमें पीलीभीत मंडी के निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग द्वारा संचालित केंद्र संख्या तीन व चार पर बारिश के बचाव में पर्याप्त व्यवस्था नहीं पाई गई, जिससे गेहूं भीग गया। केंद्र संख्या चार के केंद्र प्रभारी हरविंदर सिंह व केंद्र संख्या तीन के प्रभारी श्याम बहादुर को लापरवाही के कारण निलंबित करने के लिए खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिए। वहीं बिलसंडा स्थित पीसीयू केंद्र का एसडीएम बीसलपुर में निरीक्षण कर रिपोर्ट दी। इसमें यहां भी गेहूं भीगने का मामला संज्ञान में आया। इस पर केंद्र प्रभारी रामचंद्र लाल को दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। डीएम पुलकित खरे ने बताया कि बारिश से गेहूं भीगने के मामले में तीन केंद्र प्रभारियों को निलंबित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।