Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHindi Calligraphy Competition Held for Students in Primary School

सुलेख प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में मीनाक्षी वर्मा प्रथम

Pilibhit News - प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालिका वर्ग में मीनाक्षी वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालक वर्ग में ऋषभ को पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 24 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
सुलेख प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में मीनाक्षी वर्मा प्रथम

प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सुलेख प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कक्षा 5 की मीनाक्षी वर्मा प्रथम, कक्षा 3 की रेनू और कक्षा 5 की रजनी द्वितीय रही, जबकि कक्षा 3 की हेमलता मौर्य और कक्षा 5 की खुशबू तृतीय रहीं। कक्षा 3 की गुंजन और कक्षा 5 की रोशनी को विशेष पुरस्कार दिया गया। सुलेख प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कक्षा 4 के ऋषभ प्रथम, इसी कक्षा के कृष्णा द्वितीय और पल्लव मौर्य तृतीय रहे, जबकि कक्षा 5 के राजन को विशेष पुरस्कार दिया गया। प्रधानाध्यापक डॉ. विभव सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों को सुलेख का महत्व बताया। उन्होंने गांधी जी के जीवन से जुड़ा हुआ प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि हम सभी लगन और परिश्रम के बल पर निरंतर अभ्यास करते हुए सुलेख में पारंगत हो सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुद्ध, स्पष्ट और स्वच्छ लेखन कार्य हेतु प्रेरित किया।प्रधानाध्यापक ने सुलेख प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें