एक बीघा से अधिक जमीन 13 लाख में खरीद ली गई
बीसलपुर-शाहजहांपुर हाइवे के निर्माण के चलते जमीन खरीदने और अस्थाई भवन बनाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। किसानों की कई एकड़ जमीन को खरीदकर उन पर अस्थाई भवन बनाए गए हैं, ताकि सरकार से मुआवजा लेकर मोटी...
बीसलपुर। बीसलपुर-शाहजहांपुर हाइवे पर हाइवे बनाये जाने की सुगबुगाहट जैसे ही शुरु हुई वैसे ही जमीन खरीदकर अस्थाई भवनों को बनाने वाला गैंग सक्रिय हो गया। किसानों की कई एकड़ जमीन को खरीदकर अस्थाई भवन बना दिये गये। ताकि सरकार से अच्छा मुआवजा लेकर मोटी कमाई की जा सके। एक बीघा जमीन को 13 लाख रुपये में खरीद लिया गया। बीसलपुर से रसयांखानपुर होते हुए बेबर तक बनने वाले नेशनल हाइवे का कार्य चल रहा है। एक वर्ष पूर्व गांव गोबल पतीपुरा से महावा, दुगीपुर बड़गवां होते हुए बाईपास निकाले जाने के लिए नेशनल हाइवे के द्वारा पिलर लगाये गये थे। पिलर लगाने के बाद जमीनों को खरीदकर सरकार से मुआवजा लेने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय हो गये। किसानों की 10 से 20 लाख रुपये प्रतिबीघा के हिसाब से कई एकड़ जमीनों को खरीदकर उन पर अस्थाई भवनों को बनाकर उनकी रंगाई पुताई भी करा दी गयी। ताकि बाईपास जब बने तो सरकार से भवनों को टूटने के नाम पर मोटा पैसा लिया जा सके। इस गिरोह के सदस्य बरेली, दिल्ली, रुद्रपुर आदि शहरों से आकर जमीन खरीदकर अस्थाई आवास बनाते रहे और प्रशासन ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। पिछले वर्ष बरसात के दौरान एक अस्थाई भवन ढह गया था। इन अस्थाई भवनों पर दीवारें बनाकर केलव टीनसेड डाल दिये गये हैं। जर्जर हालत में खड़े अस्थाई भवन जहां दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं। मोहल्ला दुगीपुर बड़गवां की संगीता देवी ने बताया कि उनकी एक बीघा से अधिक जमीन को 13 लाख रुपये में रुद्रपुर के एक व्यक्ति के द्वारा खरीदी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।