Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHigh School Student Attacked by Locals in Nakud Police Launch Investigation

दूसरे समुदाय के युवकों ने छात्र को घेरकर पीटा

Pilibhit News - कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नाकूड़ में एक हाईस्कूल छात्र आकाश पर तीन युवकों ने हमला किया। घटना के बाद आकाश बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर इकट्ठा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 15 Jan 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नाकूड़ निवासी आकाश पुत्र बाबूराम शहर के एक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र है। वह रोज की तरह 14 जनवरी को शाम सात बजे वह कोचिंग के पढ़कर अपने घर जा रहा था। रास्ते में खकरा पुल पर फराज, जैनुल और फजल ने उसको घेर लिया। आरोप है कि उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की गई। मारपीट में वह घायल हो गया और सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया था। शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए। जिसपर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मारपीट की सूचना उसने घर जाकर अपने परिजनों को दी। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण परिजनों के अलावा गांव के तमाम लोग एकत्र होकर खकरा पुलिस चौकी पर पहुंच गए। उन्होंने चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से आरोपियों के ​खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। चौकी पर भीड़ एकत्र होने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। घायल का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के ​खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी लड़कों का पता ट्रेस करने के लिए कलेज में पुलिस की टीम भेजी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें