Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतHealth Department s Asha Workers Face Network Issues New SIM Cards to be Issued

दो साल पहले आशा वर्करों को जारी सिम कराए बंद

पीलीभीत में स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं को दो साल पहले सिम दिए गए थे, लेकिन नेटवर्क समस्याओं के कारण सभी सिम बंद कर दिए गए हैं। 1300 आशा कार्यकर्ताओं ने शुरुआती दौर में अच्छे काम किए, लेकिन अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 18 Nov 2024 04:40 PM
share Share

पीलीभीत। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को करीब दो साल पहले मोबाइल के साथ ही सिम दिए गए थे। यह सिम अब स्वास्थ्य सेवाओं का साथ नहीं निभा सके। नेटवर्क में समस्या आने के बाद सभी सिम को बंद कर दिया गया है। अब दूसरी कंपनी के सिम लेने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में करीब 1300 आशा कार्यकर्ताओं को दो साल पहले शासन की ओर से मोबाइल के साथ ही सिम जारी किए गए थे। शुरुआती दौर में अच्छा काम किया और तमाम सरकारी योजनाओं का कार्य इसी सिम से किया जा रहा था। धीरे-धीरे नेटवर्क सेवाओं में शिकायत मिलने लगी। इसके साथ ही बीच में ही कई आशा कार्यकर्ताओं के सिम ने काम करना बंद कर दिया। इस मामले की जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जानकारी हुई, तो उन्होंने इसकी पड़ताल कराई। नेटवर्क की समस्या देखते हुए उन्होंने जिले में आशा कार्यकर्ताओं के पास मौजूद सभी सिम को बंद कर दिया है। ऐसे में दूसरी कंपनी के सिम जारी करवाने को लेकर योजना तैयार की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें