Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHealth Department Cracks Down on Illegal Clinics in Madhotanda and Kalinagar

माधोटांडा व कलीनगर के चार क्लीनिक संचालकों को नोटिस

Pilibhit News - स्वास्थ्य महकमा अवैध क्लीनिकों को बंद करने के लिए सख्त कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को माधोटांडा और कलीनगर में छापेमारी के दौरान चार क्लीनिक संचालक दस्तावेज नहीं दिखा सके। उन्हें नोटिस दिया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 18 Jan 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on

अवैध क्लीनिकों को बंद करने के लिए स्वास्थ्य महकमा ने कमर कस ली है। शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ माधोटांडा और कलीनगर में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान चार निजी क्लीनिक संचालक दस्तावेज नहीं दिखा सके। उनको नोटिस दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का छापा पड़ने से अवैध क्लीनिक संचालकों में खलबली मच गई। क्लीनिकों के शटर गिराकर जिम्मेदार मौके से खिसक लिए। पूरनपुर और कलीनगर तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध क्लीनिक चल रहे हैं। इनकी शिकायतें भी अक्सर विभागीय अधिकारियों तक पहुंच रही हैं। बताते हैं कि बगैर पंजीकरण और संसाधनों के क्लीनिक धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे क्लीनिकों को बंद कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी डॉक्टर मनीष राज शर्मा ने अपनी टीम के साथ माधोटांडा और कलीनगर के कई क्लीनिकों पर जाकर छापा मारा। इस दौरान अधिकांश में न तो डॉक्टर मिले और न ही क्लीनिक से संबंधित दस्तावेज। कई क्लीनिक संचालक तो अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिराकर मौके से खिसक लिए। एमओआईसी ने बताया कि चार नजी क्लीनिक संचालकों को नोटिस दिया गया है। तीन दिन के अंदर क्लीनिक से संबंधित दस्तावेज दिखाने का समय दिया गया है। निर्धारित समय में दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरनपुर और कलीनगर तहसील क्षेत्र में अवैध क्लीनिक बंद कराए जाएंगे। इसके साथ ही जो मेडिकल संचालक मरीजों का उपचार कर रहे हैं। उनपर भी कार्रवाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें