Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHealth Department Closes Illegal Clinic in Lilahar Village Amidst Rising Complaints

एमओआईसी ने मरीजों को ड्रिप चढ़ाते पकड़ा, क्लीनिक सील

Pilibhit News - लिलहर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना अनुमति चल रहे क्लीनिक की जांच की। झोलाछाप को पेड़ के नीचे मरीजों को बोतलें चढ़ाते हुए पाया गया। रजिस्ट्रेशन न होने पर क्लीनिक को सील कर दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 30 April 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
एमओआईसी ने मरीजों को ड्रिप चढ़ाते पकड़ा, क्लीनिक सील

लिलहर गांव में बिना अनुमति क्लीनिक चलाने की जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। तब झोलाछाप पेड़ के नीचे मरीजों को बोतलें चढ़ाते मिला। टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। रजिस्ट्रेशन न होने पर एमओआईसी ने क्लीनिक सील कर दिया। ब्लाक क्षेत्र में कई गांवों बिना अनुमति बड़े पैमाने पर क्लीनिक चल रहे हैं। लगातार शिकायत और कार्रवाई के बाद भी धंधे में लिप्त लोग सुधर नहीं रहे। लिलहर गांव के ग्रामीणों ने बिना अनुमति क्लीनिक चलाने के मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की। जिसके जांच के निर्देश दिए गए। सीएमओ डा. आलोक शर्मा ने एमओआईसी बिलसंडा डा. आलम को मौके पर भेजा। मंगलवार को एमओआईसी स्वास्थ्य टीम के साथ जांच करने पहुंचे, तो क्लीनिक के बाहर पेड़ नीचे कई मरीज लेते मिलें, कईयों के ड्रिप चढ़ रहीं थीं। संचालक को जब बुलाया गया तो वो क्लीनिक का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाया। जिसके बाद एमओआईसी ने क्लीनिक सील कर दिया। कार्रवाई की सूचना अफसरों को भेजी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें