पत्ता गोभी में निकला हैचलिंग
Pilibhit News - लालपुर गांव में प्रदीप जायसवाल ने बाजार से लाए पत्ते गोभी में एक सर्प का बच्चा पाया। जब उनकी पत्नी इसे काट रही थीं, तब बच्चा बाहर आया। यह घटना सुनकर ग्रामीण उनके घर पहुंचे। लोगों को पत्ता गोभी खरीदते...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 3 Oct 2024 01:14 AM
हरी सब्जी पत्ता गोभी में हैचलिंग (सर्प का बच्चा) निकलने से परिवार के लोगों में खलबली मच गई। गांव लालपुर के प्रदीप जायसवाल ने बताया कि बाजार से पत्ता गोभी लाए। उसे बनाने के लिए उनकी पत्नी पत्ता गोभी को काट रही थीं। पत्ता गोभी में मौजूद सर्प के बच्चा भी कट गया। पत्ता गोभी में सर्प का बच्चा निकलने की जानकारी पर तमाम लोग उनके घर पहुंच गए। ग्रामीण का कहना है कि पत्ता गोभी के शौकीन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।