Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHappy Blue Wear School Students Plant With Management

हैप्पी ब्लू वर्ड स्कूल में छात्रों ने प्रबंधन संग लगाए पौधे

Pilibhit News - हैप्पी ब्लू वर्ड पब्लिक स्कूल हेमपुर में पर्यावरण संरक्षण के लिए शनिवार को परिसर में बड़ेस्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां छात्रों को भी स्कूल के डायरेक्टर विक्रम नरेश जायसवाल, गौरव...

हिन्दुस्तान टीम पीलीभीतSun, 7 July 2019 12:41 AM
share Share
Follow Us on

हैप्पी ब्लू वर्ड पब्लिक स्कूल हेमपुर में पर्यावरण संरक्षण के लिए शनिवार को परिसर में बड़ेस्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां छात्रों को भी स्कूल के डायरेक्टर विक्रम नरेश जायसवाल, गौरव शुक्ला समेत तमाम स्टाफ ने पौधरोपण के बारे में बताया।

कहा कि ग्लोवल वार्मिंग से बचने के लिए पेड़ पौधे ही हमारे लिए बेहद जरूरी हैं। छात्रों को फल, फूल व छायादार पेड़ों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में बताया गया। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के साथ मिलकर परिसर में कई पौधे रोपे। बच्चों से अपील की गई कि पौधरोपण के लिए अपने परिजनों को भी जागरूक करें। हर कोई एक पौधा जरूर लगाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें