Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGrand Yagna of Goddess Durga Concludes with Community Feast in Raghunathpur

कथावाचक ने श्रोताओं को बुजुर्गों की सेवा के लिए किया प्रेरित

Pilibhit News - गांव रघुनाथपुर में मां भगवती दुर्गा का सात दिवसीय यज्ञ का समापन भव्य भंडारे के साथ हुआ। धार्मिक समारोह की शुरुआत 9 दिसंबर को कलश यात्रा से हुई थी। पंडित रामस्वरूप अवस्थी ने प्रवचन दिए, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 16 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

गांव रघुनाथपुर के ब्रह्मदेव बाबा स्थल पर श्री मां भगवती दुर्गा का सात दिवसीय विशाल यज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद पाया। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नौ दिसम्बर को कलश यात्रा व मां गोमती की पहिरावन यात्रा के साथ शुरू हुआ था। सात दिवसीय धार्मिक समारोह में पंडित रामस्वरूप अवस्थी ने प्रवचन सुनाए। उन्होंने अंतिम दिन कहा कि लंका में भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की और अपने अयोध्या राज्य में वापस आए। उसके बाद भगवान श्रीराम का राजतिलक हुआ। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से उन्नति होती है। बुजुर्ग अनमोल हैं। उनकी हमेशा सेवा करनी चाहिए। धार्मिक समारोह के समापन पर हुए भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर भगवतराम भोला, नरेन्द्र कुमार पांडेय, राजू मल्ली, बबलू पांडेय, हेमा पांडेय, हुकुम सिंह यादव, गंगाराम, अजय पांडेय, धर्मेन्द्र, शिवलाल, जसपाल सिंह, गुड्डू, अवधेश, अखिलेश वर्मा, मुन्नालाल, माधोराम, रोहित पांडेय, गुलजारी लाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें