धूमधाम से निकली भगवान राम की राजगद्दी शोभायात्रा
धूमधाम से निकली भगवान राम की राजगद्दी शोभायात्राधूमधाम से निकली भगवान राम की राजगद्दी शोभायात्राधूमधाम से निकली भगवान राम की राजगद्दी शोभायात्राधूमधाम
बीसलपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता रामलीला मेला से मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की मनोहर झांकियों से सजी राजगद्दी शोभायात्रा पूरे शहर में धूमधाम से निकाली गई। राजगद्दी शोभायात्रा में सजी देवी-देवताओं की मनोहारी झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
बीसलपुर के ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध रामलीला मेला में रावण वध लीला के बाद दूसरे दिन मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की राजगद्दी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैलगाड़ियों पर सजाई गईं भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, पवन पुत्र हनुमान, जामवंत, सुग्रीव, अंगद, भगवान शिव, पार्वती, ब्रहमा, सरस्वती, गणेश, कार्तिकेय, नारद, गुरू विश्वामित्र आदि देवी-देवताओं व महापुरूषों की मनमोहक झांकियों का नागरिकों ने छतों व दरवाजों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा सूरज कालोनी, पानी की टंकी, मुहल्ला दुर्गाप्रसाद, चंद्रशेखर पार्क, बड़ा स्थल मंदिर, गोपी बल्लभ कवाड़खाना, गोपी टकीज, सब्जी मंडी, पुराना डाकघर, लाला बेनीराम मंदिर, अनिल चौराहा, इमली चौराहा, मेन मार्केट, मठिया नाथ चौराहा, बाजार कटरा, छोटा चौराहा, सराफा मार्केट होते हुए पुनरू रामलीला मैदान में पहुंची। शोभायात्रा निकालने वालों में अध्यक्ष गंगाधर दुबे, मेला मंत्री महेशचंद्र अग्रवाल, लीला प्रंबधक गोपाल कृष्ण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामबहादुर गुप्ता, मोहित अग्रवाल, अभय मित्तल, मनोज कुमार त्रिपाठी सहित तमाम मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।