Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGrand Ram Navami Procession Celebrated in Nyuria with Devotional Atmosphere

रामनवमी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली

Pilibhit News - श्रीरामनवमी महोत्सव के अवसर पर न्यूरिया में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा श्रीकृष्ण माधो मंदिर से शुरू हुई और प्रमुख स्थलों से गुजरते हुए श्रद्धालुओं ने श्रीराम के जयकारों से वातावरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 8 April 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
रामनवमी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली

श्रीरामनवमी महोत्सव के पावन अवसर पर सोमवार को न्यूरिया में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मोहल्ला ठाकुरद्वारा स्थित श्रीकृष्ण माधो मंदिर से यात्रा का शुभारंभ हुआ। हाथों में ध्वज और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यात्रा के दौरान मोहल्ला मो यार खां, चौराहा, न्यूरिया बस स्टैंड और खब्बापुर ठेरे जैसे प्रमुख स्थलों से गुजरते हुए श्रद्धालुओं ने श्रीराम के जयकारों से गगन गुंजायमान कर दिया। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, हनुमान जी तथा अन्य देवी-देवताओं की झांकियों ने लोगों को विशेष रूप से आकर्षित किया। इन मनोहारी झांकियों ने उपस्थित जनसमूह को भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत कर दिया। इस आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने हेतु प्रशिक्षु सीओ शुभम पटेल एवं एसओ रूपा बिष्ट के मार्गदर्शन में कस्बा इंचार्ज सुभाष मावी अपनी पुलिस टीम के साथ मुस्तैदी से तैनात रहे इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रभान सिंह और संतोष मिश्रा भी मौजूद रहे। प्रशासन की सक्रियता के चलते यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस धार्मिक आयोजन में डॉ. हरीश कुमार गुप्ता, पवन कुमार अग्रवाल, बजरंग सहाय अग्रवाल, मुन्ना लाल देवल, राकेश गुप्ता, हरी शंकर, मुकेश राठौर, अनूप गुप्ता, टिंकू, रोहित पाण्डेय, रूप लाल, मुकेश सैनी, लाला राम रस्तोगी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें