Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGrand Kalash Yatra Marks Start of Shri Ram Mahayagna at Sharda River

धनाराघाट रामनगरिया में महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा

Pilibhit News - शारदा नदी के धनाराघाट पर रामनगरिया में साधु-संतों का जमाबड़ा है। गुरुवार को श्रीराम महायज्ञ की शुरुआत के लिए कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति में लीन हो गए। कार्यक्रम 12 फरवरी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 7 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
धनाराघाट रामनगरिया में महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा

शारदा नदी के धनाराघाट पर रामनगरिया बसी है। इसमें साधु-संत कल्पवास कर रहे हैं। गुरूवार को श्रीराम महायज्ञ की शुरुआत को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इसमें तमाम श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हिस्सा लिया। 12 फरवरी को पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ धार्मिक कार्यक्रम का समापन होगा। आदि गंगा महाकाली के रूप में पहचान रखने वाली शारदा नदी के धनाराघाट पर हर साल की तरह इस बार भी माघ माह में साधु संतों का जमाबड़ा है। यहां स्थापित रामनगरिया में साधु संत रहकर रोजाना सूर्य निकलने से पहले शारदा में स्नान कर तप, ध्यान और साधना (कल्पवास) कर रहे हैं। भजन कीर्तन के भी आयोजन हो रहे हैं। गुरूवार से श्रीराम महायज्ञ की शुरुआत को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने शारदा नदी से जल भरकर कलश यात्रा निकाली। इस दौरान सभी श्रद्धालु भक्ति में लीन हो गए। कार्यक्रम के आयोजक श्रीराम जानकी मंदिर पूरनपुर के महंत बाबा राघवदास ने बताया कि श्रीराम महायज्ञ बेदी पूजन के साथ शुभारंभ कर दिया गया है जो 12 फरवरी तक लगातार चलेगा। यज्ञ आचार्य पंडित चंद्रभूषण मिश्रा द्वारा वेद मंत्रों के साथ आहुतियां दिलाई जाएंगी। पूर्णाहुति व भंडारे के साथ धार्मिक कार्यक्रम का समापन होगा। अगले दिन 13 फरवरी को परेवा है। ऐसे में कल्पवास करने वाले सभी साधु-संत 14 फरवरी को अपने आश्रम जाएंगे। कलश यात्रा में अखिलेश दीक्षित, सेवाराम मौर्या, अनिल कुमार, डालचंद, बाबा सुरेन्द्र दास, दीनदयाल दास, जदुवीर दास सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें