ऐतिहासिक रामलीला मेले की निकली झंडी शोभायात्रा, भूमि पूजन हुआ
बीसलपुर का ऐतिहासिक रामलीला मेला 27 सितंबर से गणेश पूजन के साथ शुरू होगा। शनिवार को झंडी शोभायात्रा बाजार कटरा से बैंडबाजों के साथ निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु मां भगवती और हनुमान जी की झंडियाँ ले कर...
ऐतिहासिक रामलीला मेला की झंडी शोभायात्रा नगर में गाजेबाजो के साथ धूमधाम से निकाली गई। श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मेला ग्राउन्ड में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ झंडी का पूजन कर स्थापित किया गया। बीसलपुर का ऐतिहासिक रामलीला मेला 27 सितम्बर से गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हो रहा है। झंडी शोभायात्रा शनिवार को बाजार कटरा से बैंडबाजों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे श्रद्धालु मां भगवती, हनुमान जी व लंका की नीले रंग की झंडी लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा मुख्य बाजार से होती हुई विभिन्न मार्गों से होकर मेला ग्राउन्ड पहुंची जहां पंडित अवधेश कुमार भट्ट द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन सम्पन्न कराया गया। इसके पश्चात झंडियों को मेला में बनी रावण की लंका व ब्रह्मदेव के पेड़ पर बांधा गया। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष गंगाधर दुबे, व्यवस्थापक सुरेश चंद्र अग्रवाल, मृदुल किशोर त्रिगुणायत प्रबंधक, सचिन अग्रवाल, ऑडिटर वीरेंद्र अग्रवाल, विपिन कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष रामबहादुर गुप्ता, लीला प्रबंधक गोपाल कृष्ण अग्रवाल सहित कमेटी के कई सदस्य व कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।