Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGrand Annual Celebration at Bhilaiya Village School with Cultural Programs and Awards

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मचाई धूम

Pilibhit News - कंपोजिट विद्यालय भिलैइया गांवखेड़ा में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए गए। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 28 Feb 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मचाई धूम

कंपोजिट विद्यालय भिलैइया गांवखेड़ा में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोह लिया। विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह और अतिथि एआरपी हफीज अहमद, प्रेमपाल वर्मा, फ़ायजा बशीर, युवा स्काउट लीडर तानिया राना, कुनाल राना रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। प्रधानाध्यापक श्याम लाल ने खंड शिक्षा अधिकारी का बैज लगाकर स्वागत किया। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति भी दीं। छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चे खूब पढ़े और बढ़े। उन्होंने साथ ही अभिभावकों से अपील की कि कक्षा आठ पास करने के बाद बच्चों का प्रवेश जरूर कराएं, जिससे बच्चों को आगे की शिक्षा मिल सकेगी। अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस बीच जिन बच्चों की उपस्थिति सबसे अधिक थी। उनको भी पुरस्कृत किया गया। विशेष रूप से कक्षा दो की छात्रा दिव्या की सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन लाल करन ने किया। इस मौके पर सुनील भारती, अजय पाल शर्मा, सुमन, ओमवती, देवकी, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें