गन्ना कृषक महाविद्यालय को शासन ने जारी 1.70 करोड़
Pilibhit News - गन्ना कृषक महाविद्यालय में शिक्षण कार्य और संसाधनों के विकास के लिए सरकार ने 1.70 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। विधायक बाबूराम पासवान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान यह सुनिश्चित किया। धनराशि का...

गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षण कार्य व संसाधनों में बढ़ोत्तरी के लिए शासन ने 1.70 करोड़ की धनराशि जारी की है। इससे महाविद्यालय में अनुसंधान व प्रयोगशालाओं को सुसज्जित किया जा सकेगा। बीते दिनों भाजपा के क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान ने कॉलेज के प्राचार्य समेत एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की थी। इस दौरान धनाराघाट और गन्ना महाविद्यालय व सड़कों की गुणवत्ता समेत तीन बिंदुओं को सामने रखा था। पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रमुख सचिव वीना कुमारी वीणा गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग ने महाविद्यालय को दो करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है। प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि धनराशि गन्ना कृषक महाविद्यालय के लिए स्वीकृत हो गई है। महाविद्यालय को हाईटेक बनाने, बीएस सी कृषि के लिए नवीन भवन बनाने एवं अनुसंधान परक प्रयोगशालाओं पर यह धनराशि खर्च की जाएगी। इससे पूर्व तत्कालीन प्रमुख सचिव संजय आर भूसरेडडी ने जिला प्रशासन के सहयोग से 12.50 एकड़ जमीन निशुल्क उपलब्ध कराई थी। तब बीएससी कृषि की कक्षाएं संचालित हो सकीं।
विधायक बाबूराम पासवान बोले करीब 1.70 करोड़ की धनराशि शासन से जारी हुई है। इस पर महाविद्यालय से गुणवत्ता परक कार्य कराने को कहा है। ताकि शिक्षण कार्य बढ़िया हो सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।