छेड़छाड़ से डरकर जीएनएम की छात्रा चलते ईरिक्शे से कूदी
Pilibhit News - पिलीभीत में जीएनएम अंतिम वर्ष की छात्रा के साथ ईरिक्शे में बैठा युवक छेड़छाड़ करता रहा। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकाया, जिससे डरकर वह ईरिक्शे से कूद गई। युवती की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात...
अप्रेंटिस कोर्स के लिए जिला अस्पताल जा रही जीएनएम अंतिम वर्ष की छात्रा के साथ ईरिक्शे में बैठे युवक ने छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की। शोहरे के डर से युवती ईरिक्शे से कूद गई,हालांकि युवती के चोट नहीं आई है। युवती की तहरीर पर थाना सुनगढ़ी पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। युवती के ईरिक्शे से कूदने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने बताया कि वह पूरनपुर के एक कॉलेज में जीएनएम अंतिम वर्ष की छात्रा है। वर्तमान में वह अप्रेंटिंस कोर्स के जिला अस्पताल में आती है। शुक्रवार को वह बरखेड़ा से पीलीभीत आई और नौगवां चौराहे के समीप एक ईरिक्शे में बैठ गई। ईरिक्शे में एक अन्य युवक भी बैठा हुआ था। जैसे ही वह थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के काला मंदिर रोड पर पहुंची। तभी एक रिक्शे में बैठे एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। पहले तो उसने अनदेखा किया लेकिन आरोपी की हरकतें बढ़ती गई। इसके बाद उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसको धमकाया। आरोपी के लगातार अश्लील हरकतें करने पर वह ईरिक्शे से कूद गई और शोर मचा दिया। गनीमत रही कि युवती के ईरिक्शे से कूदने के दौरान चोट नहीं आई। यह देखकर ईरिक्शे पर बैठा आरोपी युवक भी भाग गया। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो थाना सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। युवती ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।