गन्ना सर्वे के लिए 142 संयुक्त टीमों का गठन
Pilibhit News - जिले में एक मई से गन्ना सर्वे शुरू होगा। गन्ना विकास विभाग और चीनी मिलों की 142 संयुक्त टीमें गांवों में जीपीएस मशीनों से सर्वे करेंगी। 2.36 लाख किसानों का सर्वे दो महीने में पूरा होगा। सभी अधिकारियों...

जिले में एक मई से शुरू होने वाले गन्ना सर्वे के लिए गन्ना विकास विभाग एवं चीनी मिलों की 142 संयुक्त टीमें गठित कर दी गई। टीमें गांवों में जाकर जीपीएस मशीनों से गन्ना सर्वे का कार्य करेंगी। सर्वे कार्य के लिए राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक, सभी सहकारी गन्ना विकास समितियों के कर्मचारी एवं चीनी मिलो के गन्ना पर्यवेक्षक शामिल होंगे। जिले में 2.36 लाख किसानों का गन्ना सर्वे दो महीने मे पूरा किया जायेगा। इस वर्ष विगत वर्ष की भांति पौधे गन्ने का ही सर्वे किया जायेगा। पेड़ी गन्ने का केवल सत्यापन होगा। सभी चीनी मिल के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वह सर्वे कर्मियों को पेड़ी सत्यापन के लिए किसानों की सूची उपलब्ध करा दे। गन्ना विकास परिषद पूरनपुर की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीसीओ खुशी राम ने सभी सर्वे कर्मियों को निर्देश दिये कि सर्वे नीति का शत-प्रतिशत पालन करते हुये पूर्ण पारदर्शिता के साथ 30 जून तक सर्वे पूरा कर लें। किसी प्रकार की लापरवाही न करें। सभी पर्यवेक्षणीय अधिकारी निगरानी करेंगे। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर संजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य गन्ना अधिकारी पूरनपुर चीनी मिल अजय यादव, चंद्रभान सिंह, एलएच फैक्टरी से प्रबंधक संजीव राठी, चीनी मिल गुलरिया, बरखेड़ा, पूरनपुर एवं मकसूदापुर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।