25-25 हजार रुपये के दो इनामी अपराधी गिरफ्तार
Pilibhit News - जहानाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे दो इनामी अपराधियों शाहजेब अख्तर और मोहम्मद अमन को गिरफ्तार किया है। यह दोनों लूट की घटनाओं में शामिल थे और इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम...
गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे दो इनामी अपराधियों को जहानाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मुकदमे में नामजद किए गए अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि चार दिन पूर्व थाना जहानाबाद में गैंगस्टर एक्ट के तहत लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे में नामजद किए गएअरोपी बरेली और जहानाबाद क्षेत्र के निवासर थे। उक्त अपराधी लट की घटनाओं को अंजाम देकर अपनी जीविका चलाते थे। जहानाबाद पुलिस ने जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला बिलई निवासी शाहजेब अख्तर पुत्र शाहिद नूर और मोहल्ला काजीटोला निवासी मोहम्मद अमन पुत्र मोहम्मद उमर को रविवार को एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपराधियों पर एसपी की ओर से पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषिक कर रखा था। आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश करके दोनों को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरोह का लीडर बरेली जनपद के बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला सेमलखेड़ा का निवासी सिरोज उर्फ फिराजे हैं। गैंग लीडर समेत अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।