Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतFrom today onwards the Purnagiri Jan Shatabdi will be filled preparations are complete

आज से फर्राटा भरेगी पूर्णागिरि जनशताब्दी, तैयारियां पूरी

उत्तराखंड के टनकपुर से पूर्णागिरि जनशताब्दी विशेष एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन आज टनकपुर से होगा। डीआरएम ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर बरेली से पीलीभीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 25 Feb 2021 10:12 PM
share Share

पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद

उत्तराखंड के टनकपुर से पूर्णागिरि जनशताब्दी विशेष एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन आज टनकपुर से होगा। डीआरएम ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर बरेली से पीलीभीत और टनकपुर तक रेलपथ देखा। रेल मंत्री पीयूष गोयल टनकपुर से वीडियो कांफ्रेसिंग से ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। 27 फरवरी से ट्रेन का संचालन नियमित हो जाएगा।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री से मिलकर दो जनशताब्दी एक्सप्रेस की मांग की थीं। इसमें टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी (पूर्णागिरि एक्सप्रेस) शामिल थी। गुरुवार को इज्जतनगर मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत डीआरएम स्पेशल ट्रेन से सुबह पौने नो बजे पीलीभीत रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां अधीनस्थों को दूरभाष पर निर्देशित कर टनकपुर को रवाना हो गए। डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि टनकपुर से पूर्णागिरि जन शताब्दी विशेष ट्रेन संचालन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एक बजे रेल मंत्री ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।

रेलमंत्री करेंगे वीडियो कान्फ्रेंसिंग से उद्घाटन

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल एक बजे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिल्ली से ट्रेन संख्या 05323 उद्घाटन स्पेशल ट्रेन पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन के दिन स्पेशल ट्रेन टनकपुर से 1.25 मिनट पर रवाना होगी। यह 1.38 मिनट पर बनबसा पहुंचेगी। पीलीभीत जंक्शन पर 2:30 मिनट पर पहुंचेगी, जहां पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना हो जाएगी। बरेली सिटी 3:55 बजे, बरेली जंक्शन 4:15 बजे पहुंचेगी।

ये रहेगा पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का रूट

टनकपुर से पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस रवाना होकर बनबसा, पीलीभीत, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बशारतगंज, आंवला, करेंगी, डबतारा, आसफपुर, चंदौसी जंक्शन, राजा का साहसपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला जंक्शन, गढ़मुक्तेश्वर, सिंभोली, हापुड़, पिलखुआ, गाजियाबाद, साहिबाबाद, दिल्ली शाहदरा, दिल्ली जंक्शन 23:35 बजे पहुंचेगी।

रोजाना 12:30 बजे पीलीभीत पहुंचेगी पूर्णागिरि जनशताब्दी

नई नियमित विशेष गाड़ी पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस टनकपुर से सुबह 11:25 बजे रवाना होगी, जो बनबसा 11:38 बजे पहुंचेगी। दो मिनट ठहराव के बाद पीलीभीत जंक्शन 12:30 बजे पहुंचेगी। इज्जतनगर 1:34 बजे, बरेली सिटी 1:55, बरेली जंक्शन 2:15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 27 फरवरी से निर्धारित समय सारिणी से चलाई जाएगी। ट्रेन में कुल बारह डिब्बे लगे हुए हैं, जिसमें साधारण श्रेणी चेयरकार आठ, वातानुकूलित चेयरकार दो, जनरेटर कार दो शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें