स्वास्थ्य शिविर में 375 लोगों का परीक्षण कर बांटी गई दवा
Pilibhit News - शनिवार को मुस्तफाबाद गांव में रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। 375 लोगों का परीक्षण किया गया और दवाइयां वितरित की गईं। इस शिविर में वन अधिकारी मनीष सिंह का सहयोग रहा।...
शनिवार को कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद में रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका लाभ लेने को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर में चिकित्सकों की टीम ने 375 लोगों का परीक्षण कर दवा वितरित की। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद भदौरिया ने बताया कि यह शिविर प्रभागीय वन अधिकारी मनीष सिंह के सहयोग से लगाया है। डॉक्टर सुधाकर पांडे, डॉक्टर शैलेश ने शिविर में पहुंचे सभी लोगों का परीक्षण किया। करीब 375 लोगों को दवाई वितरित की गई। ग्रामीणों को रोगों से बचाव के तरीके भी बताए गए। कौशलेंद्र का कहना है कि क्लब के द्वारा समय-समय पर चिकित्सा कैंप अलग-अलग जगह और स्कूलों में लगाए जाते हैं। सरकारी स्कूलों में कई बार नेत्र परीक्षण शिविर एवं अन्य चिकित्सा शिविर लगाए जा चुके हैं। क्लब द्वारा यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे। शिविर में पीटीआर के महोफ रेंजर सहेंद्र यादव सहित वन विभाग के कर्मचारी व अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।