उज्ज्वला योजना के उपभोक्ता ई-केवाईसी कराएं
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2025 तक दो मुफ्त गैस रिफिल प्रदान किए जाएंगे। पात्र उपभोक्ताओं को अपने आधार को बैंक खाते से लिंक करना होगा और ई-केवाईसी करानी होगी। जिनका आधार...
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दो फ्री गैस रिफिल एक अक्टूबर से शुरू होकर 31 मार्च 2025 तक लाग रहेगा। उज्ज्वला उपभोक्ता के आधार बैंक खाते से लिंक हैं, जिनकी ई-केवाईसी हो चुकी है और आधार प्रमाणित हो चुके है। कौन कौन पात्र नही हैं। ऐसे सभी उज्ज्वला उपभोक्ता जिनके आधार बैंक खाते से लिंक नहीं है, जिनकी ई-केवाईसी अभी तक नहीं हो पायी है। आधार अभी तक प्रमाणित नहीं हुए हैं। डीएसओ विकास कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम अपना आधार बैंक खाते से लिंक कराएं। अगर आधार प्रमाणित नहीं हुआ है तो उसको प्रमाणित कराएं। अगर ई-केवाईसी नहीं हुई है तो तत्काल सम्बन्धित गैस एजेंसी पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।